छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 7 अगस्त तक

जगदलपुर, अगस्त 2022/राज्य स्तरीय शोलय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन 4 से 7 अगस्त तक प्रिर्यदर्शनी इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर में सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 05 खेल जोन के लगभग 750 खिलाड़ी-अधिकारी भाग लेंगे। जिसमें बालक 14, 17 वर्ष, सुब्रतो फुटबाॅल, बालिका 17 वर्ष सुब्रतो फुटबॉल, योगा बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष, टेबल टेनिस बालक-बालिका 14,17, 19 वर्ष और डाज बाल बालक-बालिका 17 वर्ष की खेल प्रतियोगिता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *