शासकीय भवनों के साथ निजी संस्थानों में भी लहराएगा तिरंगा
दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री नंदनवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाड़ा में गरिमामय पूर्ण रूप से आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी ली जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे लेकिन जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरी निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों में ग्राम सरपंच और बड़े गांवों में गांव के मुखिया राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और राष्ट्रगान गाया जायेगा।
इस वर्ष कोविड को देखते हुए स्कूली बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित नही किया जाएगा। सभी शासकीय भवनों, स्मारकों में रोशनी की जाएगी। श्री नंदनवार ने कहा कि इस वर्ष शासकीय भवनों, ऐतिहासिक स्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी झंडा फहराया जाएगा व रोशनी की जाएगी। इसके साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएं। श्री नंदनवार ने अपील की है कि हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत अपना योगदान दे।