राजनांदगांव, अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास हेतु रोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले को वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र बेरोजगार युवक-युवतियां 31 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टोरेट भवन स्थित रूम क्रमांक 71 में आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल, अनुसूचित जनजाति स्वसहायता समूह माईक्रोक्रेडिट (सेवा क्षेत्र), अनुसूचित जनजाति स्वसहायता समूह माईक्रोक्रेडिट (कृषि क्षेत्र), अनुसूचित जनजाति टर्म लोन (कृषि क्षेत्र), अनुसूचित जनजाति (उद्योग क्षेत्र), अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस, अनुसूचित जनजाति महिला सशक्तिकरण योजना शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र जिला स्तर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टोरेट भवन स्थित रूम क्रमांक 71 से प्राप्त कर सकते है।