स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक
दन्तेवाड़ा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बुधवार को जिला पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने को कहा। एमआईएस, लेखा शाखा, अधीक्षक शाखा में हो रहे कार्यों की बारीकियों से जायजा लिया। ग्रामोद्योग शाखा पहुंच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
जिला पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
कलेक्टर श्री नंदनवार ने जिला पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान जिले में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समय पर दवाइयों को ऑनलाइन एंट्री करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे टीकाकरण साथ ही कोविड-19 की जांच की विस्तृत जानकारी ली। मौसमी रोगों को देखते हुए रोग नियंत्रण एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही उपकरणों, मानव संसाधन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।