छत्तीसगढ़

जिले में 1 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन

दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। स्तनपान को प्रोत्साहित करने एवं शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक ’विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जाता है। ऐसे ही जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में स्तनपान को बढ़ावा देने तथा शिशुओं एवं बच्चों के रुग्णता की दर, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्तनपान शिशुओं को आवश्यक पोषक आहार देने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्तनपान की जिम्मेदारी माता के साथ-साथ परिवार एवं मुख्य रूप से पिता की भी होती है। पिता द्वारा बच्चे की माता की देखभाल करना, माता को बच्चे के साथ अधिक समय व्यतीत करने व उचित तरीके से स्तनपान कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

          विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे आंगनबाड़ी, ग्राम स्तरीय आयोजन अंतर्गत स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों के प्रसार हेतु नारे लेखन एवं वॉल राइटिंग किया जा रहा है। गृह भेंट के माध्यम से स्तनपान संबंधी संदेशों का प्रचार किया जा रहा है। पोस्टर बैनर एवं सतत सीखने की प्रक्रिया प्रशिक्षण के टेकअवे इत्यादि का आंगनवाड़ी में प्रदर्शन किया जा रहा है। बापी न उवाट कार्यक्रम के तहत जिले में सतरंगी सभा कार्यक्रम आयोजित करके बापीयों, सतरंगी नायक-नायिकाओं के सात संकल्पों में से पूर्ण सुपोषण के तहत स्तनपान दिवस ने शिशुवती माताओं को गोंडी गीत, रैली के माध्यम से स्तन मान के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *