रायगढ़, अगस्त 2022/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति प्री.मेडिकल तथा प्री.इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजनान्तर्गत 2022-23 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों प्री.मेडिकल तथा प्री.इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक 26 अगस्त 2022 सायं 4 बजे तक आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है।
यह आवासीय एक वर्षीय कोचिंग योजनान्तर्गत कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा जीव-विज्ञान एवं गणित के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले टॉपर्स अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ एक वर्षीय कोचिंग दिया जाता है। योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे, जिसके पालक आयकर दाता (2.50 लाख रुपये)तक न हो। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट 222.ह्लह्म्द्बड्ढड्डद्य.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ से अवलोकन एवं डाउनलोड कर सकते है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।