अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। सरगुजा जिले में ये सुविधा केन्द्र विभिन्न 7 स्थानों में प्रारंभ किए जाएंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पहले निर्धारित अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है।
परिवहन सुविधा केन्द्र प्रारंभ करने के लिए 7 व्यक्तियों ने आवेदन किया है। आवेदक एमजी रोड अम्बिकापुर हेतु श्री राजेश अग्रवाल, रिंग रोड प्रतापपुर चौक हेतु श्री मयंक कुमार मिश्रा, तुर्रापानी गांधीनगर हेतु श्री कपिल देव गुप्ता वार्ड क्रं. 13 नमनाकला हेतु विनोद कुमार सोनी, नया बस स्टैंड अम्बिकापुर हेतु आशिष कुमार गुप्ता, सीतापुर हेतु युसुफ कुमार एक्का तथा मेनरोड सूर सीतापुर हेतु श्रीमती सीमा बड़ा ने सुविधा केन्द्र खोलने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।
उक्त आवेदकों के संबंध में कोई असुविधा हो तो 10 अगस्त 2022 शाम 5ः30 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर को दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात दावा-आपत्ति आने पर उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।