स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 7 बजे से आऊटडोर स्टेडियम कवर्धा से होगा प्रारंभ
कवर्धा, अगस्त 2022। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगी। जिला खेल अधिकारी श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्रता दौड़ आऊटडोर स्टेडियम कवर्धा से स्वामी करपात्री स्कूल, सरदार पटेल मैदान, भारत माता चौक, वीर जयस्तंभ चौक, गुरूनानक चौक, बाजार से होते हुए ऋषभ देव चौक, एकता चौक, वीर जयस्तंभ चौक, भारत माता चौक से होते हुए स्वामी करपात्री स्कूल से होते हुए आऊटडोर स्टेडियम में समापन होगा। उन्होंने मिडिल स्कूल, हाई स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी एवं आम नागरिक गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त पत्रकार बन्धुओं को स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होने की अपील की हैं।