छत्तीसगढ़

लेक्टर ने उद्वहन सिंचाई परियोजना प्रगति का लिया जायजा

ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने गुरुवार को जिले में उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रगति का जायजा लेने जिले के विभिन्न स्थलों पर पहुंचे। अधिकारियों से परियोजना निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति व गुणवत्ता से संबंधित जानकारी ली। स्थलों का अवलोकन किया साथ ही संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे। जिससे फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर कलेक्टर ने त्वरित निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने किसानों को रबी की फसल उत्पादन करने, धान के बदले अन्य फसल लगाने, वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया।

             बालूद में डीएमएफ अंतर्गत निर्मित सौर सामुदायिक सिंचाई योजना व बालूद मंझार पारा में किसानों के साथ खेतों का अवलोकन किया। दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़े कमेली में नरवा विकास कार्य अंतर्गत बनाये गए चेक डेम का निरीक्षण किया इससे लाभ ले रहे किसानों से मिल कर जानकारी लेते हुए बिजली कनेक्शन करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। ग्रामीणों से चर्चा कर जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, टीकाकरण के संबंध में पूछा साथ ही कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए कुपोषण चक्र से बाहर लाने के लिए विशेष प्रयास करने के साथ ही कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु विशेष निगरानी रखने को कहा।

             गीदम विकासखंड अंतर्गत कसोली पहुंच किसान श्री परले मरकाम, श्री मासो नेताम के खतों में पहुंच लगे हुए पौधे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा उन्हें आम के पौधे, नारियल के पौधे का वितरण किया गया था। इसके साथ वे धान और सब्जियों की खेती कर रहे हैं। कलेक्टर ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। छिंदनार सीआरपीएफ कैम्प पहुँच सिंचाई परियोजना का जायजा लेते हुए कैम्प से लगे क्षेत्र का  अवलोकन करते हुए किसानों से चर्चा की। नदी के उस पार पाहुरनार ग्राम पहुंच ग्रामीणों का हाल चाल जाना तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए समाधान करने आश्वस्त किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित संबंधित अधिकारीगण, सरपंच, पंच ग्रामीण जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *