छू लो आसमान पहुँच शिक्षा की गुणवत्ता स्तर का लिया जायजा
दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बालूद स्थित छू लो आसमान का निरीक्षण किया। वहां पहुंचकर स्कूल संचालन, व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता स्तर का जायजा लिया। साथ ही स्कूल में परिसर नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। छात्रों से बातचीत कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के असाइनमेंट और टेस्ट पेपर देखा। उन्हें परीक्षा की तैयारी के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करने को कहा। साथ ही जो चीजे याद नहीं होती उन्हें बार-बार दोहराने को कहा। उन्होंने करियर पर फोकस करते हुए मेहनत कर आने वाले परीक्षाओं में चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा मौजूद थे।