छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित हुई प्रबंधकारिणी समिति की बैठक

  • समिति द्वारा 2022-23 के बजट प्रावधान का किया गया अनुमोदन और विभिन्न प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय
    राजनांदगांव, अगस्त 2022। दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इसके पश्चात स्वशासी समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए आय व्यय के ऑडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण एवं आय व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही वर्ष 2022-23 का मदवार बजट प्रावधान हेतु अनुमोदन किया गया। स्वशासी समिति द्वारा महाविद्यालय परिसर में बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट तथा बॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का अनुमोदन किया गया। लाइब्रेरी, छात्रावास में फर्नीचर क्रय एवं छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही महाविद्यालय के प्रस्तावित प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन भी समिति द्वारा किया गया। बैठक में दत्त संचालक चिकित्सा शिक्षा, श्री विष्णु, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गाहिने, अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. बेक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *