आंगनबाड़ी में शून्य से छः वर्ष तक के बच्चों का किया गया वजनमाताओं को पोषक आहार के संबंध में दी गई जानकारी सुकमा, अगस्त 2022/ कोंटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रेगड़गट्टा के आंगनबाड़ी में आज उत्साह के साथ वजन त्योहार मनाया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिश्मिता पाटले ने बताया कि रेगड़गट्टा में वजन त्योहार के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य से छः वर्ष तक के बच्चों का वजन और पोषण स्तर के आंकलन के लिए तीन मापदंडों कम वजन, बौनापन और दुर्बलता के आधार पर मापन किया गया। यहां कुल 87 बच्चे का मापन किया गया। इसके साथ ही 10 गर्भवती महिलाओं और 3 पोषक माताओं को भी स्वयं और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पोषक आहार के संबंध में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन रेगड़गट्टा के निवासियों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार और पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मेडिकल शिविर के माध्यम से जांच किया जा रहा है और संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों के रक्त सैंपल जांच हेतु जिला अस्पताल भेजे गए। इसके साथ ही ग्रामीणों के भोजन व्यवहार आदि के संबंध में भी सतत रूप से सर्वे की जा रही। क्षेत्र से मिट्टी, पानी आदि के नमूने जांच हेतु भेजे गए, जिसमे से कुछ के परिणाम प्राप्त हुए और ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर अत्यधिक फ्लोराइड की मात्रा पाए गए हैंडपंप को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
