खिलाड़ियों ने कहा सुकमा में गुजारे दिन यादगार रहेंगे सुकमा, अगस्त 2022/ सुकमा जिला मुख्यालय स्थित स्वर्गीय कवासी हड़मा इनडोर स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय जूनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिवसों तक किया गया है। जिसमें दुर्ग, जगदलपुर, बीजापुर, राजनांदगांव, दन्तेवाड़ा, रायगढ़, बिलासपुर तथा अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का जौहार दिखाया। 1 अगस्त से प्रारम्भ हुए इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 120 खिलाड़ियों ने एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में बेडमिंटन खेला। आज इस प्रतियोगिता का समापन सभी वर्गों के फाइनल मैच खेलकर हुआ। जिसमें बालक वर्ग के एकल में एमव्ही अभिषेक, युगल में प्रभजीत सिंह और एमव्ही अभिषेक की जोड़ी ने बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग एकल में तनु चन्द्रा तथा युगल में हिरल चौहान और तनु चन्द्रा की जोड़ी ने जीत हासिल की। मिश्रित युगल वर्ग में एमव्ही अभिषेक और शिवानी पिल्लई विजेता रहे। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों और उनके परिजनों ने कहा कि सुकमा जिला वैसा नहीं है जैसी हमने कल्पना की थी। यह जिला बहुत ही सुन्दर और विकासशील जिला है। जहां खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बड़े शहरों की तर्ज पर जिले में भी बेहतर अधोसंरचना तैयार किया गया है। खिलाड़ियों ने कहा कि सुकमा में गुजाने ये 5 दिन सदैव उनकी स्मृति पटल में जीवन्त रहेंगे।
प्रतिस्पर्धा के समापन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, सुकमा जिला बेडमिंटन एसोशिएशन एवं सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर हरीश कवासी ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। पढ़ने लिखने के साथ ही इन्हें खेल में प्रोत्साहित करना जरूरी है। विभिन्न प्रकार के खेलों से युवा ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनते हैं। सुकमा जिला में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रह है और उनकी प्रतिभा का तराशने के लिए पर्याप्त संसाधन एवं अधोसंरचना विकास किया जा रहा है। उन्होंने अन्य जिले से आए खिलाड़ियों को खूब बधाई दी और सुकमा की बदलती तस्वीर को अपने शहरी मित्रों के साथ साझा करने को कहा। इसी प्रकार श्री जगन्नाथ साहू एवं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन करने की शुभकानाएं दी।
