छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने गादीरास क्षेत्र में कृषकों से मुलाकात कर फसल स्थिति का किया आंकलन

मैदानी भ्रमण कर खेतों का किया मुआयना सुकमा, अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री हरिस. एस ने आज गादीरास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुरम, माटेमरका, झलियारास सहित अन्य गांव में मैदानी भ्रमण कर फसल स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान ग्राम के कृषकगण भी उनके साथ मौजूद रहे। कलेक्टर ने कृषकों से चर्चा की और खेतों को मुआयना भी किया। कृषकों ने बताया कि क्षेत्र में सूखे की स्थिति नहीं है। कुछ स्थानों पर पूर्व में बारिश अधिक होने के कारण और खेतो में बारिश का पानी रुकने के कारण 3 से 4 प्रतिशत तक फसल नुकसान हुआ है। वर्तमान में खेतों में नमी और फसल की स्थिति अच्छी है। आगामी 15 अगस्त तक बारिश न होने की स्थिति में फसल नुकसान होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सभी जिलों में 60 प्रतिशत से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में फसल की स्थिति और सूखा प्रभावित क्षेत्रों का नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए गए है। सुकमा जिले में कोंटा और गादीरास क्षेत्र में 60 प्रतिशत से कम औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री हरिस. एस के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों तथा पटवारियों द्वारा क्षेत्र का मैदानी भ्रमण कर नजरी आंकलन किया जा रहा है। आज कलेक्टर ने स्वयं मैदानी भ्रमण कर गादीरास क्षेत्र का नजरी आंकलन किया। इस दौरान तहसीलदार सुकमा, गादीरास श्री प्यारेलाल नाग, उपचंचालक कृषि विभाग श्री पीआर बघेल एवं संबंधित पटवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *