रायपुर, अगस्त 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना के बेहतर कियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी समिति के समन्वयक होेंगे।
समिति में रायपुर एवं बीरगांव नगर पालिक निगम के आयुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त संचालक समाज कल्यण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला साक्षरता प्राधिकारी जिला साक्षरता केन्द्र, जिला जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी व नोडल अधिकारी ई.एल.सी., संचालक नेहरू युवा केन्द्र, कार्यक्रम संचालक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्राचार्य शासकीय नागार्जुन स्नात्कोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संचालक एफ.ई.एस. संस्था नवा रायपुर, संचालक संकल्प सांस्कृतिक समिति को सदस्य बनाया गया है।
कलेक्टर डॉ भुरे ने बताया कि गठित समिति आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में होने वाले स्वीप कार्यक्रमों का कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करेंगी।