जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने नगर पंचायत पथरिया मे मुख्यमंत्री शहरी हाट बाजार क्लिीनिक योजना और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव का किया आकस्मिक निरीक्षण
मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 04 अगस्त को नगर पंचायत पथरिया में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की जांच और आवश्यक दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की जांच की सुविधा और आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को दिए। कलेक्टर ने लाभान्वित मरीजों की भी जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् सप्ताह में तीन दिन नगर पंचायत पथरिया में और तीन दिन सरगांव में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें बीपी, लीवर, कीडनी, युरीन सहित 42 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है और मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी जाती है। तत्पश्चात कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र सरगांव का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, नेत्र कक्ष, प्रसव कक्ष और आपातकालीन कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान वहां ग्राम उमरिया के एक गर्भवती महिला की नार्मल डिलिवरी होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने महिला और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा कर दवाई की उपलब्धता और भोजन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा पानी की समस्या बताए जाने पर बोरवेल खनन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया और जेनेरिक दवाई की उपलब्धता की भी जानकारी ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।