अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने शुक्रवार को सरगुज़ा कमिश्नर का प्रभार लेने के तत्काल बाद अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने फील्ड पहुंचे। उन्होंने दरिमा तहसील के ग्राम कंठी व खाला के खेतों में जाकर वर्षा व फसल की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर वर्षा और फसल क्षति के बारे में पूछताछ की। इसके साथ ही राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियां को अल्प वर्षा व फसल क्षति का नजरी आंकलन कर शासन के नियमानुसार राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने ग्राम कंठी के उप सरपंच श्री राम नंदन राजवाड़े से फसल क्षति एवं वर्षा की स्थिति तथा फसलों के लिए पानी की सुविधा के बारे में पूछ-ताछ की। श्री राजवाड़े ने बताया कि अल्प वर्षा के कारण फसल प्रभावित हुई है । कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संभागीय एवं जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यकतानुसार नहरों से खेती के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, उप संचालक कृषि श्री एम.आर भगत, जनपद सीईओ श्री एस.एन तिवारी सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।
–