रायगढ़, अगस्त 2022/ आयुष विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल जहां आयुष केन्द्र स्थित है वहां अब सप्ताह के प्रति गुरूवार को सियान जतन क्लीनिक के रूप में बुजुर्ग मरीजों के लिए विशेष क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। बीते जुलाई माह में पूरे रायगढ़ जिले से लगभग 1700 बुजुर्ग मरीजों ने अपने विभिन्न रोगों के लिए आयुष पद्धति से अपना इलाज कराये।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने बताया कि रायगढ़ जिले के सभी आयुर्वेद चिकित्सालय एवं औषधालयों के साथ-साथ जिले के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों जहां आयुष केन्द्र में 60 वर्ष के ऊपर सभी बुजुर्गो का आयुष चिकित्सा पद्धति से पूरी तरह नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। साथ ही जिले के आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुषविंग एवं स्पेशलाईज्ड थेरेपी सेंटर में मरीजों को जरूरत के आधार पर पंचकर्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पदस्थ आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सक पूरे मनोयोग से आयुष पद्धति के माध्यम से लोगों को बेहतरीन सेवा दे रहे हैं। सियान जतन क्लीनिक आयुष विभाग की एक सराहनीय योजना है, जिसके अंतर्गत समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हमारे परिवार के बुजुर्गो को अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से समय रहते वृद्धजनों की बीमारियों की पहचान की जा सके वहीं पैसों के अभाव में दुरूस्थ ग्रामीण अंचलों में होने वाली मृत्यु दर भी कम की जा सकेगी। ऐसे में यह बात निश्चित है कि आयुष विभाग का सियान जतन क्लीनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मॉडल बनकर उभरेगा। वृद्ध नागरिकों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रत्येक गुरूवार को सियान जतन क्लीनिक का स्वास्थ्य लाभ उठायें।