जांजगीर-चांपा, अगस्त, 2022/ जिले में 1 जून से 05 अगस्त तक – 690.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में – 580.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में – 772.9, मिलीमीटर, अकलतरा-606.9, बलौदा-722.6, नवागढ़- 813.9, पामगढ़-615.2, चांपा-1093, सक्ती- 663.8, जैजैपुर-659.6, मालखरौदा-604.9, डभरा-588.8, शिवरीनारायण -693.9, बम्हनीडीह-758.9, सारागांव-492, नया बाराद्वार – 606.7 और अड़भार तहसील में -665.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।