बलौदाबाजार, अगस्त 2022/गौठानों में व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत ने आज सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खैरवारी के गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री वर्मा द्वारा डी.एम.एफ. से बने पशुशेड की सराहना करते हुए उसमें आवश्यक और सुधार करने के निर्देश दिये है। साथ ही गोठान के भीतर बने तालाब को और गहरीकरण कर उसमें मछलीपान कराने एवं वहॉं बीच में मुर्गी शेड बनाने हेतु प्रस्ताव देने कहा गया है। महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा किया गया महिला समूहों ने वहॉं दोना पत्तल मशीन की मांग की जिसे जल्दी स्वीकृत करने का आश्वासन जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया गया। तथा वर्मी बेड की संख्या कम है सके लिये मनरेगा में वर्मी बेड स्वीकृती हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु जनपद पंचायत को सिमगा को निर्देशित किया गया है। वहॉं बने एस.एच.जी. शेड में नीचे टाईल्स लगाकर बाहर में प्लास्टि से ढकने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही वहॉं पौधारोपण की जानकारी ली गई। पौधारोपण के तहत बाड़ी में कटहल के 100 पेड़ और एक दो दिन के अंतर्गत लगाने के निर्देश दिये गये है। आवारा मवेशियों को रखने व उनके गोबर को बिक्री कर चरवाहा व चारापानी की व्यवस्था करने गोठान समिति को निर्देशित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सीईओ सिमगा पंकज देव सहित गोठान समिति के अध्यक्ष,महिला समिति एवं ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
कोमल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष जांच हेतु उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर SIT का हुआ गठन
रायपुर,। उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम-बिरकोना, थाना-पिपरिया, जिला-कबीरधाम निवासी मृतक कोमल साहू पिता स्व.प्रेमलाल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच के लिए एस.आई.टी. गठित किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिए थे । गृहमंत्री ने प्रकरण की विशिष्टता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत अनुसंधान हेतु 1 पुलिस अधीक्षक […]
छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्ठम् सत्र 22 जुलाई से
रायपुर, 25 जून 2024/छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का तृतीय सत्र 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी और 26 जुलाई 2024 तक चलेगा। वर्षाकालीन इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी।इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 68 आदर्श,35 संगवारी सहित युवा एवं दिव्यांगों के लिए 4-4 मतदान केन्द्र हुए निर्धारित,तैयारी पूरी
बलौदाबाजार, नवम्बर 2023/ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी की जा रही है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 880 मतदान केन्द्र है। इसके अतिरिक्त बिलाईगढ़ विधानसभा से संबंधित भी मतदान केन्द्र शामिल है। इन 880 मतदान केन्द्रों में 68 आदर्श, […]