छत्तीसगढ़

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु बूथ लेवल अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

रायगढ़, अगस्त 2022/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस विशेष पुनरीक्षण में पूर्व में जारी कुछ प्रक्रियाओं एवं प्रारूपोंं में संशोधन किए गए हैं। उक्त महत्वपूर्ण संशोधनों एवं प्रारूपों में परिवर्तन के संबंध में रायगढ़ तहसील अंतर्गत 153 बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों को दो चरण में आज प्रशिक्षण दिया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल ने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण, सभी मतदाताओं के आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर एकत्रित करना, निर्वाचक नामावलियों विवरण तथा फोटो संबंधित त्रुटियों में सुधार, प्रारूप-1 से 8 की तैयारी आदि की जानी है। पुनरीक्षण की गतिविधियों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को, दावा उपत्ति प्राप्त करने की अवधि 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक, दावा आपत्ति निराकरण 26 दिसंबर 2022 तक तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। आयोग द्वारा किए गए संशोधनों में फार्म 6,7,8 आदि में महत्वपूर्ण परिवर्तन, मतदाता परिचय पत्र का नया स्वरूप, बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अधिकाधिक प्रविष्टियां ऑनलाइन गरुड़ एप के माध्यम से किए जाने हेतु निर्देश सम्मिलित किए गए हैं। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स सर्वश्री संतोष चंद्रा, अनिल गुप्ता, विजय चौधरी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *