छत्तीसगढ़

संभायुक्त ने वर्षा, फसलों के नज़री आकलन और हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की

दुर्ग, अगस्त 2022/ आज संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के ने पांचों जिलों के कलेक्टरों से वर्षा , अल्प वर्षा के कारण फसल के नज़री आकलन एवं हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की। दुर्ग संभाग में अभी तक 618 एमएम की वर्षा दर्ज की गई जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 119% है , संभाग के दुर्ग जिले में 578.8 एमएम जो कि 102 %, राजनांदगांव में 662.7 एमएम जो 129 प्रतिशत , कबीरधाम जिले में 610 एमएम जो कि 139%, बालोद जिले में 740 एमएम जो कि 132 % और बेमेतरा जिले में 410 एमएम जो कि 63.6 प्रतिशत है। इस वर्ष बेमेतरा जिले में कम वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टरों को वर्षा की सतत समीक्षा , अल्प वर्षा क्षेत्र में फसल के नज़री आकलन करने के निर्देश दिए । साथ में हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की गई, जिसमे कलेक्टर के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार संभाग में लगभग 5 लाख 33 हजार लक्ष्य निर्धारित होना बताया गया, जिस पर संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी पूर्ण किए जाने के संबंध में सम्बन्धित कलेक्टर को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *