कोरबा, अगस्त 2022/जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सत्र 2022- 23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी/अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। अतिथि शिक्षक टीजीटी अंग्रेजी के रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में 12 अगस्त 2022 तक आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिले मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली में रिक्त एक पद में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त पद में भर्ती के लिए पात्रता एवं शर्ते और आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के कक्ष क्रमांक पांच में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में भी आवेदन पत्र का अवलोकन कर डाउनलोड किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से 11 हितग्राहियों को 97 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 11 हितग्राहियों को 97 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भुूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील चांपा के ग्राम कचंदा वार्ड नंबर-07 के श्रीमती अनिता सिंह पति […]
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सौर ऊर्जा उत्पादन का विस्तार
बिलासपुर – 07 दिसंबर 2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों में वर्ष 2010-11 से हरित विद्युत ऊर्जा के उत्पादन के लिए कार्यालय एवं स्टेशन भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा हैं। सौर ऊर्जा संयंत्रों की विशेषताएँ:सौर ऊर्जा संयंत्र तत्काल […]
छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि और आजीविका मॉडल को मिली सराहना
श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कृषि उत्पादन आयुक्त ने दिया प्रस्तुतीकरण छत्तीसगढ़ के गौठान, गोधन न्याय योजना और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की आय मूलक गतिविधियां रही चर्चा का केंद्र बिंदु