कोरबा, अगस्त 2022/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये थे। प्राप्त आवेदनों के दावा आपत्ति पश्चात् दावा आपत्ति निराकरण की सूची जारी कर दी गयी हैं। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल में निराकरण सूची का अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही सूची जिला कोरबा के वेबसाईट में भी अपलोड की गयी है। जिसका अवलोकन कर सकते है। सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोडे ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत सीनियर नर्सिंग आफिसर, प्रोग्राम सहायक, सोशल वर्कर, आएमए, जिला डाटा प्रबंधक, वार्ड असिंसटेंट, आया बाई एवं एएनएम जैसे विभिन्न संवर्गो में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदनों के परीक्षण पश्चात दावा आपत्ति मंगाये गये थे। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात सूची जारी कर दी गयी है।
संबंधित खबरें
विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला फिर से शुरू
8 फरवरी को तखतपुर व मस्तुरी में शिविरबिलासपुर, फरवरी 2023/कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों की श्रृंखला फिर से शुरू की गई है। इस सिलसिले में 8 फरवरी को तखतपुर एवं मस्तुरी तहसील कार्यालय में तथा 9 फरवरी को सकरी और सीपत […]
बाल विवाह अपराध है, इसके रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करें
बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता के साथ पूरोहित पर भी होगी कानूनी कार्यवाहीआगामी रामनवमी एवं अक्षय तृतीया को बाल विवाह को लेकर सतर्कता बरतने एवं कार्यवाही करने विभागों को दिए दिशा-निर्देशरायगढ़, फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध […]