जगदलपुर, अगस्त 2022/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन 10 अगस्त को शाम 4 बजे से किया जाएगा। जिला के स्वान कक्ष से कमिश्नर श्री धावड़े सभी जिलो के अधिकारियों से जुड़ेंगे। कार्यशाला में संभाग के जिले में उत्पादित कृषि उत्पादों के निर्यात के संबंध में क्रेता-विक्रेताओं के संबंध में चर्चा की जाएगी।
कन्हैया बीकानेर और गणपति बीकानेर मिष्ठान भंडार पर लगाया गया जुर्माना
खाद्य विभाग द्वारा किया गया होटलों का निरीक्षण
जगदलपुर, अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशा पर खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग तथा जगदलपुर नगर पालिका निगम की संयुक्त जांच दल के द्वारा सोमवार 8 अगस्त को जगदलपुर शहरी क्षेत्र के होटलों की आकस्मिक जांच की गई। टीम के द्वारा कन्हैया बीकानेर, जगदलपुर एवं गणपति बीकानेर कांता स्वीट्स एवं मयूरा स्वीट्स जगदलपुर का निरीक्षण किया गया। जांच में होटल में संधारित खोवा एवं मिठाइयों के नमूने लिये गये साथ ही परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। कन्हैया बीकानेर एवं गणपति बीकानेर में साफ-सफाई का अभाव पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। होटल संचालकों को चेतावनी देते हुये नागरिको को शुद्ध मिठाईयां उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।