छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत हमर तिरंगा पद यात्रा में हुए शामिल

छायादार व शोभादार पौधों का किया रोपण
हाथी प्रभावितों को बांटा राहत राशि का चेक

अम्बिकापुर, अगस्त 2022/
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं  उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मैनपाट पहुंचे। उन्होंने मैनपाट में आयोजित हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी की गौरव पदयात्रा में शामिल हुए। खाद्य मंत्री ने नागाडांड में वनविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शोभादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने मैनपाट स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में हाथी प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास राशि का वितरण किया। वन विभाग के द्वारा 13 हितग्राहियों को 15 लाख 88 हजार 60 रुपये व जनपद पंचायत के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत के 23 हितग्राहियों को 2 लाख 20 हजार रुपये का जनसम्पर्क स्वेच्छानुदान सहायता राशि वितरित की। 12 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड व 5 हितग्राहियों को नवीन वनाधिकार पट्टा वितरित किया। संस्कृति विभाग की ओर से मंत्री श्री भगत ने 11 नर्तक दलों को साड़ी व धोती का वितरण किया। प्रत्येक दल में 15 से 18 सदस्य होते हैं जिनमें महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को धोती प्रदान की गई।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस्स, जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील बखला, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, जनपद पंचायत सदस्य श्री दूधनाथ यादव, सी.सी.एफ. श्री अनुराग भट्ट, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, एस.डी.एम. श्री अनमोल टोप्पो, तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया, जनपद सी.ई.ओ. श्री जयगोविंद गुप्ता सहित अन्य स्थानीय  जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *