रायपुर, 09 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सेे आज शाम उनकेे निवास कार्यालय परिसर में गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर राजधानी में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमति प्रदान की। प्रतिनिधिमंडल में अकादमी के अध्यक्ष श्री के.पी. खांडे, महासचिव डॉ. जेआर सोनी और प्रवक्ता श्री चेतन चंदेल भी शामिल थे।
संबंधित खबरें
बेबी आशिका को लगा यूविन पोर्टल से प्रदेश में पहला टीका
राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ के मार्गदर्शन में यूविन पोर्टल का पायलट लांच कार्यक्रम जिला राजनांदगांव में संपादित हुआ। सर्वप्रथम बेबी आशिका को पोर्टल में रजिस्टर्ड कर वैक्सीनेशन दिया गया। आने वाले समय में संपूर्ण जिला राजनांदगांव में इसे लागू किया जाएगा। […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले के ग्राम कुटेना स्थित श्री राम मंदिर में की पूजा अर्चना
रायपुर, 07 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गरियाबंद जिले के ग्राम कुटेना स्थित श्री राम मंदिर सिरकट्टी आश्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल उपस्थित थे।