छत्तीसगढ़

आई मंथन ‘‘विकास की नई सोच’’ ‘‘लोगो’’ का अनावरण

जिले के 12 युवाओं को मिला रोजगार

बैगा जनजाति के 10 युवा लैपटाप से हुए लैस

145 एनीमिक महिलाओं के लिए पौष्टिक थाली प्रदाय कार्यक्रम प्रारंभ

मुंगेली, अगस्त 2022 // विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर आज जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम आई मंथन ‘‘विकास की नई सोच’’ ‘‘लोगो’’ का अनावरण किया गया। तत्पश्चात ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से समृद्ध किसान बायोप्लान्टेक बिलासपुर के अंतर्गत 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार से जोड़ा गया। इसी तरह एसबीआई क्रेडिट कार्ड शाखा के लिए 16 आवेदकांे का विभिन्न शाखाओं पर पदस्थ करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले के 145 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन प्रदाय करने के लिए पौष्टिक थाली प्रदाय कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा 05 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बैगा जनजाति के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने एवं रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए 10 बैगा जनजाति के युवाओं को लैपटाप तथा आकांक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 10 रजिस्टर्ड हितग्राहियों को जाॅब सर्टिफिकेट और रविदास चर्म शिल्प योजना के तहत 10 हितग्राहियों को मोची पेटी प्रदान किया गया। इसी तरह एक्सीडेंट में अपने परिवार के सदस्य को खोने वाले प्राचार्य श्री विश्वनाथ वैष्णव ने आनलाईन स्ट्रीट लाईट का अनावरण किया। कार्यक्रम में बैगा प्रकोष्ठ के माध्यम से 08 बैगा हितग्राहियों को सब्जी एवं मसाला मिनी किट तथा गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को मालवाहक वाहन का चाबी प्रदान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, प्रतिष्ठित नागरिक श्री सागर सिंह बैस, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *