छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर आदिवासियों के उन्नति और विकास के प्रति सजग है, लगातार उनके हित के लिए निर्णय लिया जा रहा है
जिले के 6 हितग्राहियों को टैक्टर, ऑटो एवं अन्य योजना के लाभ के लिए चेक वितरण किया गया
जिले के हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिका का वितरण किया
कवर्धा, अगस्त 2022। विश्व आदिवासी दिवस पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिला सहित अन्य जिलों के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से जुड़े। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मां दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं वन संसाधन पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कबीरधाम जिले से विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायात अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, सदस्य अन्त्यावसायी निगम श्री विजय बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, श्री रामकुमार भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बैगा समाज श्री इतवारी बैगा जुडें़ रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने का कार्य शासन कर रही है। इसके गौरवशाली इतिहास को आने वाली पीढ़ी समझे, जाने इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। पिछले 30 सालों तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है। अब इनके इतिहास को संकलित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर आदिवासियों के उन्नति, विकास के प्रति सजग है और लगातार उनके हित के लिए निर्णय लिया जा रहा है। किसानों के ऋण माफ किया गया। 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है। लघु वनोपज की खरीदी 7 से बढ़ाकर 61 कर दिया गया है। इसके साथ ही वैल्यु एडिसन भी किया गया है। इससे आदिवासियों को रोजगार भी मिल रहा है और अच्छा मूल्य प्राप्त हो रहा है।
जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के मार्गदर्शन में आज वन अधिकार सामुदायिक पट्टा, ऋण पुस्तिका, आदिवासी क्षेत्रों के हितग्राहियों को टैक्टर और टैक्सी, ऑटो का वितरण किया। इसके साथ ही 44 महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आदिवासी वर्ग के साथ-साथ सभी वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। आदिवासी समाज के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचा रही है। आदिवासी बच्चों के शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। शासन मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सदस्य अन्त्यावसायी निगम श्री विजय बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने उनके हित के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। इसी के तहत जिले में आज हितग्राहियों टैक्टर और ऑटो का वितरण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बैगा समाज श्री इतवारी बैगा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री बघेल ने आज विभिन्न पुस्तको का विमोचन किया है। जिसके माध्यम से आदिवासियों के पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री आरएस टंडन, कार्यपालन अधिकारी श्री उत्तम ठाकुर, श्री पुसुराम मंडावी, श्री भगवान सिंह पटेल सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और हितग्राही उपस्थित थे।
6 हितग्राहियों को टैक्टर, ऑटो एवं अन्य योजना लाभ के लिए चेक वितरण किया (फोटो-05-06)
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने अन्त्यावसायी निगम वित्त एवं विकास निगम द्वारा 6 हितग्राहियों को टैक्टर, ऑटो एवं अन्य योजना लाभ के लिए चेक वितरण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने बोड़ला विकासखंड के ग्राम मुड़घुसरी निवासी श्री रमेश कुमार को 10 लाख 65 हजार रूपए का टैक्टर प्रदान किया। ग्राम दलदली निवासी श्री शिवकुमार मेरावी को आटो पैसेंजर योजना के तहत 7 लाख 19 हजार रूपए का पैसेंजर ऑटो प्रदान किया। विकासखंड पंडरिया के ग्राम नवागांव टिकैत के निवासी श्री जगन्नाथ पंद्राम को स्मॉल बिजनेस योजना के तहत 1 लाख रूपए, विकासखंड बोड़ला के ग्राम मगरवाड़ा निवासी श्री देवराज सिंह को दो लाख रूपए, विकासखंड पंडरिया के ग्राम छिरपानी निवासीउ श्री प्रकाश मरकाम को 3 लाख रूपए और विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम दरिगंवा की श्रीमती प्रमिला मरकाम को महिला शसक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में 8 सामुदायिक अधिकार पत्र का वितरण किया गया
विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में 8 सामुदायिक अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत बोड़ला विकासखंड के ग्रामसभा दरिया ग्राम पंचायत दरिया, ग्रामसभा दरिया ग्राम पंचायत अंजना, ग्रामसभा बोदा47 ग्राम गर्रा ग्राम पंचायत बोदा47 (पी.एफ.नं.355), ग्रामसभा47 ग्राम गर्रा ग्राम पंचायत बोदा47 (आर.एफ.नं.139), ग्रामसभा दरिया ग्राम पंचायत दरिया, ग्रामसभा दरिया ग्राम अंजना ग्राम पंचायत दरिया (ख.न.39), ग्रामसभा दरिया ग्राम अंजना ग्राम पंचायत दरिया (ख.न.175), ग्रामसभा बोदा47 ग्राम गर्रा ग्राम पंचायत बोदा47 (ख.न.45) को सामुदायिक अधिकार पत्र का वितरण किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में 10 वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया
विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में 10 वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम बोदा-03 निवासी श्री टीकाराम गोड़, श्री जंगल सिंह गोड़, श्री मंगल सिंह, बुधनबाई गोड़, मौहावरीन गोड़, तुलस गोड, पियरिया बाई गोड़, सियाबाई गोड़, ग्राम मुड़घुसरी निवसी श्री केजुराम बैगा और श्री पाले राम बैगा को वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।