जगदलपुर, अगस्त 2022/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी बकावण्ड विकासखण्ड के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बुधवार 10 अगस्त को जगदलपुर के कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज और राखी विक्रय हेतु स्टाॅल लगाया। महिलाओं द्वारा इसके साथ ही पारम्परिक व्यंजन एवं कोदो, कुटकी, रागी जैसे लघुधान्य उत्पाद, वनोत्पाद सहित हस्तशिल्प की सामग्री भी विक्रय की गई।
