जगदलपुर, अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 14 परिवारों को 56 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
इसमें बस्तर तहसील के ग्राम बड़ेआमाबाल केे निवासी जगतु की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी पदमनी को, ग्राम चमिया के निवासी सुदरू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी कमली को, ग्राम जाटनपाल के निवासी बुदरू की मृत्यु पानी में डूबने से नाबालिक पुत्रों एवं पुत्री को, ग्राम राजपुर के निवासी सितयाबती की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पुत्र एवं पुत्रियां को लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम बदरेंगा निवासी पुनो की मृत्यु पानी में डूबने से पति झिलू को, ग्राम ककनार के निवासी सुकमन की मृत्यु इन्द्रावती नदी में पानी में डूबने से पुत्र दौलत को, जगदलपुर तहसील के ग्राम धनियालुर के निवासी कुशाल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता लखेश्वर को, ग्राम धरमपुरा निवासी चंन्द्रवती की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से भाई बंशी को, ग्राम मारकेल के निवासी ऐन्जल की मृत्यु सांप काटने से पिता चुन्नू को, ग्राम माड़पाल के निवासी कमल की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पुत्र चंदन को, बास्तानार तहसील के ग्राम कण्डोली के निवासी मंगलू की मृत्यु डबरी पानी में डूबने से पुत्र श्याम को, ग्राम बड़े काकलूर के निवासी पाण्डो की मृत्यु सांप काटने से माता कोसी को, दरभा तहसील के ग्राम डिलमिली के निवासी अमिश की मृत्यु सांप काटने से पिता बुदरू को, बकावण्ड तहसील के ग्राम कुरूषपाल के निवासी कंसुला की मृत्यु सांप काटने से पति सुकलधर को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।