बिलासपुर, अगस्त 2022/विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संभाग के अनुसूचित जनजाति के 12 शिल्पकारों को उन्नत औजार उपकरण क्रय करने के लिए प्रत्येक शिल्पी 4 हजार रूपये की मान से सहायता राशि का चेक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा एवं आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामोद्योग विभाग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति के 12 शिल्पकारों सुश्री रीना टेकाम, सुश्री सावत्री उईके, श्री बनवारी लाल श्रोते, श्री राकेश कुमार, श्री लक्ष्मण कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री उमेंद्र पाल सिंह, श्री मुकेश कुमार जगत, श्री रमाकांत नेटी, श्री अनिल कुमार कुसरो, श्रीमती लगनी बाई केवर्त कोरबा को उन्नत औजार उपकरण क्रय करने के लिए 4-4 हजार रूपये अनुदान सहायता राशि का चेक दिया। इनमें बांस शिल्प के 9 एवं गोदना शिल्प के 3 शिल्पकार शामिल है।
गौरतलब है कि आदिवासी क्षेत्रों में हस्तशिल्पियों के चहुंमुखी विकास के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार एवं छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप के मार्गदर्शन में सतत कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा अनुसूचित जनजाति के शिल्पकारों को विशेष प्रोत्साहन देते हुए बजट में निहित प्रावधानों के अनुरूप शिल्पकारों को योजना का लाभ निरंतर दिया जा रहा है।