1 जनवरी 2023 की स्थिति में निर्वाचक नामावलियों का किया जाएगा पुनरीक्षण
अभिहित अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे
रायपुर. 11 अगस्त 2022. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए चार विशेष शिविर 12-13 नवम्बर (शनिवार-रविवार) और 19-20 नवम्बर (शनिवार-रविवार) 2022 को आयोजित किए जाएंगे। पूर्व में इन शिविरों के लिए 5-6 नवम्बर 2022 की तिथि निर्धारित थी।
प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में 12-13 नवम्बर और 19-20 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आयोजित विशेष शिविरों में अभिहित अधिकारी मौजूद रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे।