छत्तीसगढ़

दुर्ग शहर के सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए, पीडब्ल्यूडी और निगम की टीम ने की कार्रवाई

*- राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए, निरंतर मॉनिटरिंग कर अपनी नजर के सामने कराएँ गड्ढों की मरम्मत*
 *- ईईपीडब्ल्यूडी को नोटिस भी जारी किया गया*
*- शेष नगरीय निकायों में भी हो रही निरंतर मॉनिटरिंग*
दुर्ग, अगस्त 2022/ भारी वर्षा के चलते जिले के नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के चलते सड़कों की स्थिति खराब हुई है और इनमें गड्ढे बन गए हैं। इसके लिए कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी सड़कों की मॉनिटरिंग करें। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों और अंदरूनी सड़कों की मॉनिटरिंग करें तथा अपनी नजर के सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई कराएं। इस संबंध में ईईपीडब्ल्यूडी को नोटिस भी जारी किया गया है।
 आज पीडब्ल्यूडी की टीम ने पोटिया, नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक तथा जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक सभी गड्ढों को भरने की कार्रवाई की। इसके साथ ही पटेल चौक से लेकर स्टेशन रोड तक भी गड्ढों को भरने की कार्रवाई भी की गई। दुर्ग निगम की टीम ने भी निगम क्षेत्र की सड़कों में गड्ढों को भरने की कार्रवाई की।
 कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क सुरक्षा सबसे अहम कार्य है। इस संबंध में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने सामने सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर निरंतर अद्यतन रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *