छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में होगी सद्भावना दौड़

कवर्धा, अगस्त 2022। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को सबेरे 7 बजे आऊटडोर स्टेडियम कबीरधाम में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि सद्भावना दौड़ आऊडोर स्टेडियम से आऊटडोर स्टेडियम, शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल, सरदार पटेल मैदान, भारत माता चौक, वीर जयस्तंभ चौक, गुरूनानक चौक, बाजार से हो हुए ऋषभ देव चौक, एकता चौक, वीर जय स्तंभ चौक, भारतमाता चौक से होते हुए शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल से होते हुए आऊटडोर स्टेडियम में समापन होगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा सद्भावना दौड़ में शामिल होने के लिए सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया एवं शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों से अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *