छत्तीसगढ़

कृष्ण कुंज की तैयारी जोरों पर कलेक्टर ने लिया जायजा

बलौदाबाजार, अगस्त 2022/कलेक्टर रजत बंसल में आज जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम कुकरदी में वन विभाग द्वारा बनाएं जा रहें कृष्ण कुंज उद्यान का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं डीएफओ के आर बढ़ई भी मौजूद रहे।कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों  को राज्य शासन से प्राप्त गाइडलाइंस के अनरूप शीघ्र ही कार्य पूरा करनें के निर्देश दिए है।गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज नाम से वन विभाग द्वारा गार्डन विकसित किया जाना है। जिसका शुभारंभ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर की जाएगी। इसके लिए जिले सभी नगरीय निकायों में भूमि का चिह्नांकन कर लिया गया है। कृष्ण कुंज में वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पौधे के संरक्षण और विकास के साथ ही नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में घूमने-फिरने और आराम करेने की सुविधा मिलेगी।कलेक्टर ने उक्त स्थलों पर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग से कृष्ण कुंज तक पहुंच मार्ग और मुख्य द्वार बनाने तथा समुचित रूप से जल निकासी के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *