दुर्ग, अगस्त 2022/फायलेरिया जो मच्छर के काटने से होने वाली बिमारी है। इसके बचाव के लिए सामुहिक दवा सेवन दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त तक कराया जाना है। इस हेतु जिला पंचायत के सभागृह में दिनांक 13 अगस्त को सर्व समाज के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया, फायलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है, इसका प्रमुख लक्षण अंडकोष में वृद्धी, हाथी पांव एवं स्त्रियों में स्तन प्रभावित होता है। ये बिमारी लाइलाज है, एवं बचाव ही इसका मात्र साधन है। इस हेतु शासन द्वारा दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त तक सामुहिक दवा सेवन का कार्यक्रम किया जाना है, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 4000 से अधिक अधिकारी / कर्मचारियों के माध्यम से जिले में लगभग 16 लाख लोगों को सामूहिक दवा सेवन कराया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के सर्व समाज प्रमुखों से अपील किया कि
फायलेरिया एवं कृमि मुक्ति कि दवा समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को खिलाया जाना है। अतः इस पुनित कार्य में आप लोग बढ़ चढ़कर सहयोग करें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम में डी.ई.सी. एवं एलबेन्डाजॉल की गोली पात्र हितग्राहियों को खिलाई जायेगी। इस बैठक में प्रमुख रुप से क्रिश्चियन मुस्लिम, उत्कल, तृतीय लिंग समुदाय के सदस्य, हिन्दू समाज, कुर्मी, साहू जैन, महाराष्ट मंडल, सिन्हा समाज एवं जिले के प्रमुख गैर शासकीय संस्थाओं के प्रमुख जन उपस्थित हुए।