रायपुर 15 अगस्त 2022/राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज प्रातः 8:00 बजे कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही खुशी का दिन है ।उन्होंने कहा कि हम सभी अधिकारी कर्मचारी यदि अपने दी गई जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठ होकर करते हैं तो सही मायने में यह देश सेवा का ही एक रूप है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन आर साहू ,अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई ,श्री बी सी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।