मुंगेली, अगस्त 2022// प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार ने आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से मिशन क्लीन सिटी के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले 16 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ई-रिक्शा के माध्यम से नगरीय निकायों में सुखा और गीला कचरा कलेक्शन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से 16 ई-रिक्शा को खरीदा गया है। जिसमें से 06 ई-रिक्शा द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगेलीं, 04 ई-रिक्शा द्वारा नगर पंचायत लोरमी और 03-03 ई-रिक्शा द्वारा नगर पंचायत पथरिया व सरगांव में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों के द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूरी दृढ़ता और लगन के साथ कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय निकायों में 16 नए कचरा संग्रहण ई रिक्शा गाड़ियां आने से सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह, श्री राकेश पात्रे बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
