बिलासपुर, अगस्त 2022/स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अन्य माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल,, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी.पी. साहू,, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, माननीय श्री न्यायमूति दीपक कुमार तिवारी, माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, माननीय श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय,माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, पूर्व न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा, पूर्व न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति आरसीएस सामंत विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद कुमार वर्मा एवं रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी के डायरेक्टर श्रीमती सुषमा सावंत एवं अन्य अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अब्दुल वहाब खान, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, अवर सचिव श्रीमती कामिनी जायसवाल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
सीमांकन के लंबित प्रकरणों को तेजी से अभियान चलाकर करे निराकरण: कलेक्टर श्री झा
लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण में देरी पर लगेगा प्रतिदिन 500 रूपये का जुर्मानाकलेक्टर श्री संजीव झा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश कोरबा ,जुलाई 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा ने कलेक्टर सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकण में तेजी लाने […]
एस.आई.एस सुरक्षाकर्मी हेतु शिविर का आयोजन 26 जुलाई से
दुर्ग 08 जुलाई 2022/ भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित मापदण्ड ऊंचाई-168 सेमी, वजन- 56 किलो, उम्र 21 से 35 साल तक और […]
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवाईयों की उपलब्धता व वहां मरीजों से चर्चा कर उनके उपचार की जानकारी ली।*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवाईयों की उपलब्धता व वहां मरीजों से चर्चा कर उनके उपचार की जानकारी ली।