छत्तीसगढ़

बस्तर जिले में गरिमापूर्वक मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने किया ध्वजारोहण
जगदलपुर, अगस्त 2022/
बस्तर जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण, स्कूली शिक्षा तथा सहकारिता विभाग के संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यकम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। इस दौरान कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी., कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता पर्व की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर और परेड टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी के नेतृत्व में 11 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन की प्लाटून को दूसरा स्थान और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पांचवीं वाहिनी की प्लाटून को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 106 अधिकारी-कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
      कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू, पद्मश्री श्री धर्मपाल सैनी, कुलपति श्री एसके सिंह, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वनमण्डालाधिकारी श्री डीपी साहू, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री धम्मशील गणवीर सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *