दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ा है। जिससे नदी के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए विगत दिवस कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार और एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तत्काल पहुंच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदनार, भटपाल के आश्रित ग्राम नेउरनार का निरीक्षण किया। वहां पहुंच ग्रामीणों की वास्तविक स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। नदी किनारे तटीय क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है इससे ग्रामीणों को सतर्क करते हुए क्षेत्रों में ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा। जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को बेहतर रखने और बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित अधिकारी गण मौजूद थे।
संबंधित खबरें
‘‘छत्तीसगढ़ के महुआ की महक अब देश-विदेश तक‘‘
रायपुर फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ में हर वर्ष लगभग 170 करोड़ रूपए मूल्य के 05 लाख क्विंटल महुआ फूल का संग्रहण होता है। अपनी गुणवत्ता और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही नई तकनीक आदि की सुविधा से इसकी महक अब देश ही नहीं अपितु विदेश तक होने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा […]
*साहित्यकार, इतिहासकार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय अलंग को वर्ष 2023 का सरस्वती साहित्य सम्मान*
बिलासपुर, जनवरी 2023/इस वर्ष का प्रतिष्ठित सरस्वती साहित्य सम्मान साहित्यकार और इतिहासकार डॉ. संजय अलंग को दिए जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उनके द्वारा छत्तीसगढ़ की इतिहास और संस्कृति पर किए विशिष्ट शोधों और शोधात्मक इतिहास लेखन को रेखांकित करते हुए दिया जा रहा है। चयन समिति ने एक मत से संजय अलंग […]
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए दावा-आपत्ति के बाद परीक्षा परिणाम जारी
जगदलपुर, जनवरी 2022/ विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत रिक्त फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरुष) तथा ड्रेसर-01 के पदों पर भर्ती के लिए दावा-आपत्ति के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन […]