- बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
- सीएमओ से कृष्ण कुंज की तैयारी युद्ध स्तर पर करने कहा
- नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मुख्यालय एवं अन्य अधोसंरचना निर्माण के लिए दिए दिशा-निर्देश
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
राजनांदगांव, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ नदी एवं अन्य नदियों में जल का स्तर बढ़ा है। उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव दल 24 X 7 सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। मकान क्षतिग्रस्त होने तथा फसल के नुकसान होने की स्थिति में सर्वे कराएं। बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए एवं शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी कंट्रोल रूम चालू रहेंगे। उन्होंने सभी बैराज से लगातार बारिश के मद्देनजर आवश्यकतानुसार पानी छोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ से कहा कि कृष्ण कुंज की तैयारी युद्ध स्तर पर करें। नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने स्थानांतरण नीति के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मुख्यालय एवं अन्य अधोसंरचना निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए। राजगामी संपदा न्यास से समूह की महिलाओं को 200 सिलाई मशीन मिलने वाली है। इसके लिए स्थानों का चिन्हांकन कर लें तथा सिलाई मशीन समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराने कहा। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहीं।
कलेक्टर श्री सिंह ने अतिवृष्टि एवं अल्प वृष्टि के कृषि पर हुए प्रभाव का आंकलन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफुट अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन की जानकारी, नजूल पट्टा नवीनीकरण, अविवादित नामांतरण, गिरदावरी, नारंगी वनक्षेत्र को राजस्व विभागों को हस्तांतरित, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु कृष्ण कुंज बनाये जाने न्यूनतम एक एकड़ प्रस्तावित भूमि का विवरण, समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी का क्रय, आवर्ती चराई, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान निर्माण की जानकारी, गोधन न्याय योजनान्तर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, गोधन न्याय योजनांतर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, गौ-मूत्र विपणन की कार्ययोजना, जैविक खेती को प्रोत्साहन करने की कार्ययोजना, सी-मार्ट, गौठान के कार्यों की प्रगति, नरवा उपचार की कार्यों की जानकारी, मनरेगा अंतर्गत कार्य का चिन्हांकन, मनरेगा कार्यों की जानकारी, नक्शा ऑनलाईन, सिंगल विंडो पोर्टल के तहत ऑनलाईन कॉलोनी अनुमति की जानकारी की स्थिति, सभी सरकारी भवनों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की स्थापना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के रूप में उन्नयन, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रेडी-टू-ईट योजना, राजीव युवा मितान क्लब की प्रगति, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों की मरम्मत, बैंकिंग सेवाओं की स्थिति, मुख्यमंत्री घोषणाओं की जानकारी, जिला स्तर पर स्वीकृत किये जाने वाले कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री खेमलाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।