छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने की शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा

बलौदाबाजार, अगस्त 2022/कलेक्टर रजत बंसल ने समय सीमा की बैठक में जाति प्रमाण पत्र विद्यालयों द्वारा बहुत कम संख्या में बनने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को डांट लगाई। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को शिक्षा विभाग के कार्याे की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इस तारतम्य में आज दोपहर 3ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में सीईओ ने शिक्षा विभाग के कार्याे की विस्तृत समीक्षा की है। बैठक में श्री वर्मा ने बीईओ से पृथक-पृथक चर्चा कर उनके समक्ष जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की एवं समाधान उनके द्वारा बताया गया। उक्त समीक्षा बैठक में जाति प्रमाण-पत्र बनवाने में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं होने पर सीईओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं जिनका जाति प्रमाण-पत्र नहीं बना है उन सभी का आवेदन फार्म विद्यालय स्तर पर इसी गुरूवार एवं शनिवार को पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। सभी स्तर के लाभान्वित छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र संस्था स्तर पर निर्धारित तिथियों में पूर्ण कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी तथा पूर्ण आवेदन संकुल समन्वयक को सौंपेगे। अगले सप्ताह इन आवेदन फार्म को प्रत्येक संकुल स्तर पर पटवारी व तहसीलदार से बीईओ समन्वय करके एक दिवसीय शिविर आयोजित करेंगे। जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना है किसी भी स्थिति में लापरवाही होने पर संस्था प्रमुख, संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, बीईओ की जिम्मेदारी तय की जा कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। समग्र शिक्षा अंतर्गत बीआरसीसी अप्रारंभ निर्माण कार्य को तीन दिन में कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी व आर.ई.एस. को सूचित कर प्रारंभ करवायेंगें तथा प्रगतिरत् कार्यों को एक माह में पूर्ण कराना होगा। शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को प्रीकॉशन डोज लगाने हेतु आह्वान किये। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में 22 अगस्त 2022 तक शिक्षकों की भर्ती पूर्ण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। इस दौरान बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सी. एस. ध्रुव, सहायक संचालक अश्वनी कुमार तिवारी, जिला मिशन समन्वयक आर. सोमेश्वर राव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एन. वर्मा पलारी, के. के. गुप्ता कसडोल, एस. के. गेन्दले सिमगा, के. के. यदु भाटापारा सहित सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, सिमगा व पलारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *