छत्तीसगढ़

सीपेट रायपुर और एम.एस.एम.ई दुर्ग द्वारा सी.एन.सी. लेथ ट्रेड में दिया जाएगा प्रशिक्षण

दुर्ग, अगस्त 2022/अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से सीपेटे मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ एवं एम.एस.एम.ई में मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ सर्टिफिकेट इन मीलिंग कोर्स में प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने हेतु रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीपेट रायपुर एवं एम.एसएम.ई. दुर्ग के माध्यम से ट्रेडों में निःशुल्क आवासीय (जिसमें निवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था) प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्रता हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 10वी उर्त्तीण हो, आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदक सितंबर तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यालय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र, धमधा नाका दुर्ग एवं अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग कलेक्टर परिसर में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय दुरभाष 0788-2216204, 0788-2323450 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *