03 हितग्राहियों का तत्काल बना राशनकार्ड
मुंगेली, अगस्त 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री राहुल देव दूरदराज से पहंुचे आमलोगों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। इस दौरान जनदर्शन में ग्राम जरेली की श्रीमती पिंकी दिवाकर, ग्राम धनगांव की श्रीमती अध्धन बाई और ग्राम लालपुर थाना की श्रीमती कैलान बाई ने नवीन राशनकार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने उनके आवेदन पत्र पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जांच उपरांत इन हितग्राहियों को मौके पर ही पात्रतानुसार नवीन राशनकार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया। इससे हितग्राही काफी खुश दिखाई दिए और कहा कि अब हमारी राशन संबंधी समस्या दूर हो गई। इसी प्रकार ग्राम नवरंगपुर के कौशल दुबे एवं विद्या प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, ग्राम पंचायत बांकी के सरपंच ने मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के कार्य में ग्राम पंचायत को कार्य एजंेसी बनाने, ग्राम परदेशीकापा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, ग्राम रामगढ़ निवासी श्रीमती सावित्री ने मकान क्षति की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम पंचायत केशलीकला के आश्रित ग्राम लालपुर के ग्रामीणों ने ग्राम में नवीन प्राथमिक शाला भवन की स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम मारूकापा के श्री राही बघेल, ग्राम रामाकापा के श्री बालकदास एवं ग्राम फरहदा के श्री सुवा साहू ने वृ़द्धा पेंशन दिलाने, ग्राम पंचायत देवगांव के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने संबंधी आवेदन सौंपे। जनदर्शन में अधिक से अधिक लोगों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री देव ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पावर्ती पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।