बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंर्तगत बाबू कुरसम पिता समैया के गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती अन्नुबाई कुरसम ग्राम कोत्तापल्ली भोपालपटनम को उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान उनके बैंक खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिया गया है।
स्कूल,आश्रम, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न संस्थानों का नियमित निरीक्षण करे नोडल अधिकारी-कलेक्टर
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में जिला स्तरीय समस्त नामजद नोडल अधिकारियों को जिले में संचालित स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ी, पोटाकेबिन, गौठान सहित विभिन्न संस्थानों में नियमित रुप से निरीक्षण करने एवं निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर तत्काल विभाग को सूचित कर व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश दिए है।
वहीं एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, डॉक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने अपने मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिया गया है। कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने समस्त पात्र हितग्राही, फ्रंटलाईन वर्कस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, पटवारी सहित जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने आश्रम, पोटाकेबिन सहित नगरीय क्षेत्रों में दवा छिड़काव, फांगिंग, मच्छरदानी के उपयोग हेतु जागरुक करने के निर्देश दिए गए है। बाढ़ की स्थिति को मददेनजर रखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों की सतत् निगरानी रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने सहित बाढ़ में हुई क्षति, मकान क्षति, फसल क्षति, पशु एवं जन-धन की हानि का त्वरित मूल्यांकन कर प्रकरण तैयार करते हुए आरबीसी 6-4 के तहत् आवश्यक मुआवजा स्वीकृत करने को कहा है। बाढ़ वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमला द्वारा निगरानी रखते हुए संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के प्रयास करने को कहा है। बाढ़ के दौरान सड़क पुल-पुलियां जहां क्षतिग्रस्त हुई है। उनका तत्काल मरम्मत करवाकर आवागमन को सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिसके अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालय में शतप्रतिशत रनिंग वाटर, शासकीय अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता, सीमार्ट का संचालन मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन हेतु चिन्हित कृषको का केसीसी, वन अधिकार पत्र धारी किसानों का केसीसी मुख्यमंत्री कुपोषण अभियान अंतर्गत गर्म-भोजन रेडी टूईट, मिलेट चिक्की, अंडा वितरण, गर्भवती शिशुवती माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को सुपोषण अभियान से लाभान्वित करने, नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत नियमित गोबर खरीदी वर्मी खाद की उत्पादन गौमूत्र की खरीदी गौमूत्र से बने कीटनाशक दवाईयों समुचित उपयोग कर जैविक कृषि को बढ़ावा देने, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विभागीय समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गए घोषणा की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी घोषणाओं एवं निर्देशों का समय-सीमा में कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में अवैध निर्माण, अतिक्रमण पर आवश्यक कार्यवाही करने सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अन्य विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर दिशा-निर्देश देते हुए समय-सीमा मे कार्य संपादित करने को कहा गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, सीएमओ नगरीय-निकाय उपस्थित थे।