रायपुर 17 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सुश्री रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।