एप्लास्टिक एनीमिया ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट उपचार के लिए दी गई है मंजूरी
रायपुर, 17 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव निवास श्री नमन कुमार वर्मा को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। श्री नमन कुमार वर्मा को एप्लास्टिक एनीमिया ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट उपचार के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना की नोडल एजेंसी के उप संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत राशि श्री नमन कुमार वर्मा के इलाज के लिए क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज बेलूर को उपलब्ध कराई गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कैंसर, लिवर, किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर और जटिल बीमारियों के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए तक की सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि नागरिकों को इलाज के लिए उपलब्ध करा रहा है।