कोरबा, अगस्त 2022/हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण 18 अगस्त को सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ शाम 4ः30 बजे ली जाएगी। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जगाने और हिंसा का विचार छोड़ कर लोगों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ाना है।
सद्भावना दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषाई भेदभाव से रहित होकर भारत के लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने का संकल्प लेंगे। इस सद्भावना दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी प्रकार के मतभेदों को बिना हिंसा के बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प लिया जाएगा।